Get App

Realty Stocks: मुंबई और बेंगलुरु की रियल एस्टेट कंपनियों के शेयर धड़ाम, जानें ये 2 कारण

Realty Stocks: रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में मंगलवार 1 अप्रैल को भारी गिरावट देखने को मिली। खासतौर से मुंबई और बेंगलुरु की रियल एस्टेट डेवलपर्स के शेयर लड़खड़ा कर गिर गए। ओबेरॉय रियल्टी, गोदरेज प्रॉपर्टीज और मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा ग्रुप) के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। इसके चलते निफ्टी रियल्टी इंडेक्स भी आज कारोबार के दौरान 3.5% से अधिक टूट गया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 01, 2025 पर 1:21 PM
Realty Stocks:  मुंबई और बेंगलुरु की रियल एस्टेट कंपनियों के शेयर धड़ाम, जानें ये 2 कारण
Realty Stocks: निफ्टी रियल्टी इंडेक्स का हर शेयर 2% से 5% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था

Realty Stocks: रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में मंगलवार 1 अप्रैल को भारी गिरावट देखने को मिली। खासतौर से मुंबई और बेंगलुरु की रियल एस्टेट डेवलपर्स के शेयर लड़खड़ा कर गिर गए। ओबेरॉय रियल्टी, गोदरेज प्रॉपर्टीज और मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा ग्रुप) के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। इसके चलते निफ्टी रियल्टी इंडेक्स भी आज कारोबार के दौरान 3.5% से अधिक टूट गया।

निफ्टी रियल्टी इंडेक्स का हर शेयर 2% से 5% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, जिससे यह मंगलवार का सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाला सेक्टोरल इंडेक्स बन गया।

महाराष्ट्र सरकार के फैसले से डेवलपर्स पर असर

इस गिरावट के पीछे सबसे बड़ा कारण महाराष्ट्र सरकार के एक फैसले को माना जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने स्टेट रेडी रेकनर रेट (RRR) में औसतन 3.9% की बढ़ोतरी की है। शहरी इलाकों में, जहां नगर निगम का शासन है, वहां RRR में 5.95% तक की बढ़ोतरी की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें