Get App

आखिर क्यों बार-बार गिर रहा है Share Market, असली वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

शेयर बाजार क्यों गिर रहा है? इस सवाल के जवाब में एक नहीं बल्कि कई थ्योरी काम कर रहे हैं। लेकिन असल बात ये है कि बाजार में जब भी कोई ठोस कारण नहीं मिलता तो अलग-अलग थ्योरी सामने आती हैं। लेकिन जो असल कारण है उसे लोग अभी अनदेखा कर रहे हैं

Pratima Sharmaअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 7:30 AM
आखिर क्यों बार-बार गिर रहा है Share Market, असली वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Sensex Crash: शेयर मार्केट में गिरावट की असली वजह ये है

सेंसेक्स 14 नवंबर की सुबह जितना गिरा था शाम तक उसमें थोड़ी रिकवरी जरूर देखी गई। लेकिन Bull और Bear की खींचतान में बार बार Bear भारी पड़ रहा है। आखिरी ऐसा क्यों है? क्यों Share Market की संभलने की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हो रही हैं। शेयर बाजार क्यों गिर रहा है? इस सवाल के जवाब में एक नहीं बल्कि कई थ्योरी काम कर रहे हैं। लेकिन असल बात ये है कि बाजार में जब भी कोई ठोस कारण नहीं मिलता तो अलग-अलग थ्योरी सामने आती हैं। लेकिन जो असल कारण है उसे लोग अभी अनदेखा कर रहे हैं।

शेयर मार्केट गिरने का असल कारण है Recession का डर। मार्केट में बहुत दिनों के बाद एक शब्द ट्रेंड कर रहा है। और वो शब्द है stagflation का। अगर आसान शब्दों में समझें तो stagflation एक ऐसी सिचुएशन होती है जिसमें इकोनॉमी ठहर जाती है लेकिन महंगाई बढ़ती जारी है। हमारे सहयोगी चैनल CNBC Awaaz के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अगर महंगाई बढ़े और साथ में सैलरी भी बढ़े तो समझिए सब ठीक है। लेकिन अगर महंगाई बढ़ती जाए और सैलरी एक जगह अटक जाए तो समझिए कुछ तो गड़बड़ जरूर है। और इसी सिचुएशन को stagflation कहते हैं।

Stagflation  बनी नई मुसीबत

इस सिचुएशन का असर साफतौर पर शेयर मार्केट और इकोनॉमी पर देखने को मिल रहा है। अब हो ये रहा है कि कंज्यूमर अपनी मुट्ठी बांध रहे हैं। यानि वो पैसे खर्च करने के मूड में बिल्कुल नहीं है। लोग अपने खर्चों को टाल रहे हैं जिससे कंजम्प्शन में कमी आई है। FMCG और ऑटो सेक्टर में भी डिमांड तेजी से घटी है। लोगों ने गाड़ियां खरीदने का प्लान लगभग टाल ही दिया है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, पैसेंजर व्हीकल की इनवेंटरी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है जितनी पहले कभी नहीं था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें