सेंसेक्स 14 नवंबर की सुबह जितना गिरा था शाम तक उसमें थोड़ी रिकवरी जरूर देखी गई। लेकिन Bull और Bear की खींचतान में बार बार Bear भारी पड़ रहा है। आखिरी ऐसा क्यों है? क्यों Share Market की संभलने की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हो रही हैं। शेयर बाजार क्यों गिर रहा है? इस सवाल के जवाब में एक नहीं बल्कि कई थ्योरी काम कर रहे हैं। लेकिन असल बात ये है कि बाजार में जब भी कोई ठोस कारण नहीं मिलता तो अलग-अलग थ्योरी सामने आती हैं। लेकिन जो असल कारण है उसे लोग अभी अनदेखा कर रहे हैं।
