Share Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार 2 जून को तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 600 अंक तक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 24,600 के नीचे चला गया। ग्लोबल टैरिफ को लेकर तनाव, एशियाई बाजारों से कमजोर और आईटी व मेटल शेयरों में भारी बिकवाली ने आज निवेशकों के सेंटीमेंट को हिलाकर रख दिया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 573.69 अंक या 0.70 प्रतिशत गिरकर 80,877.32 के निचले स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 162.75 अंक या 0.66 प्रतिशत गिरकर 24,587.95 पर आ गया।
