Get App

Share Market Down: शेयर बाजार इन 6 कारणों से लुढ़का, सेंसेक्स 600 अंक टूटा, इन शेयरों में बड़ी गिरावट

Share Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार 2 जून को तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 600 अंक तक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 24,600 के नीचे चला गया। ग्लोबल टैरिफ को लेकर तनाव, एशियाई बाजारों से कमजोर और आईटी व मेटल शेयरों में भारी बिकवाली ने आज निवेशकों के सेंटीमेंट को हिलाकर रख दिया

Vikrant singhअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 1:25 PM
Share Market Down: शेयर बाजार इन 6 कारणों से लुढ़का, सेंसेक्स 600 अंक टूटा, इन शेयरों में बड़ी गिरावट
Share Market Down: ट्रंप ने स्टील और एल्युमिनियम पर टैरिफ को 50% तक बढ़ाने की चेतावनी दी है

Share Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार 2 जून को तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 600 अंक तक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 24,600 के नीचे चला गया। ग्लोबल टैरिफ को लेकर तनाव, एशियाई बाजारों से कमजोर और आईटी व मेटल शेयरों में भारी बिकवाली ने आज निवेशकों के सेंटीमेंट को हिलाकर रख दिया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 573.69 अंक या 0.70 प्रतिशत गिरकर 80,877.32 के निचले स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 162.75 अंक या 0.66 प्रतिशत गिरकर 24,587.95 पर आ गया।

शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे 6 बड़े कारण रहे-

1. ट्रंप की चेतावनी से मेटल स्टॉक्स पर दबाव

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 जून से स्टील और एल्युमिनियम पर इंपोर्ट ड्यूटी को दोगुना करके 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की चेतावनी दी है, जिसने मेटल सेक्टर में हलचल मचा दी है। इसका असर निफ्टी मेटल इंडेक्स पर पड़ा, जो लगभग 1% तक गिर गया। JSW स्टील, हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयरों में 1.5% तक की गिरावट देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें