Get App

Share Market Down: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से अचानक गिरावट, सेंसेक्स दिन के हाई से 600 अंक टूटा

Share Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में आज 29 मई को भारी उठापटक देखने को मिली। BSE Sensex, जो सुबह के सत्र में 504 अंक चढ़कर 81,816.89 के स्तर पर पहुंचा था, दिन के उच्चतम स्तर से करीब 600 अंक टूट गया। वहीं, NSE Nifty जो शुरुआत में 24,889.70 तक गया था, दोपहर तक 24,750 के नीचे फिसल गया

Vikrant singhअपडेटेड May 29, 2025 पर 1:59 PM
Share Market Down: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से अचानक गिरावट, सेंसेक्स दिन के हाई से 600 अंक टूटा
Share Market Down: निफ्टी और बैंक निफ्टी के मंथली डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी के चलते ट्रेडर्स सतर्क दिखे

Share Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में आज 29 मई को भारी उठापटक देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बढ़त के बाद बाजार ने तेजी गंवा दी और दोपहर तक लाल निशान में फिसल गया। अमेरिकी में महंगाई दर के ऊंची बने रहने की चिंताओं के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ। BSE Sensex, जो सुबह के सत्र में 504 अंक चढ़कर 81,816.89 के स्तर पर पहुंचा था, दिन के उच्चतम स्तर से करीब 600 अंक टूट गया। वहीं, NSE Nifty जो शुरुआत में 24,889.70 तक गया था, दोपहर तक 24,750 के नीचे फिसल गया।

निफ्टी पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, HDFC लाइफ, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, और HDFC Bank जैसे दिग्गज शेयरों में 2% तक की गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजार में आज की इस गिरावट के पीछे 4 प्रमुख कारण रहे-

1. F&O एक्सपायरी से पहले सतर्कता

नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज (NSE) पर आज निफ्टी और बैंक निफ्टी के मंथली डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी है। इसके चलते ट्रेडर्स ने थोड़ा सतर्क रुख अपनाया, जिससे बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ गई। बजाज ब्रोकिंग रिसर्च ने बताया कि निफ्टी पिछले 12 दिनों से 24,400 से 25,200 के दायरे में ही बना हुआ है और जब तक इसमें कोई स्पष्ट ब्रेकआउट नहीं होता, तब तक यह रेंज बनी रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें