Share Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में आज 29 मई को भारी उठापटक देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बढ़त के बाद बाजार ने तेजी गंवा दी और दोपहर तक लाल निशान में फिसल गया। अमेरिकी में महंगाई दर के ऊंची बने रहने की चिंताओं के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ। BSE Sensex, जो सुबह के सत्र में 504 अंक चढ़कर 81,816.89 के स्तर पर पहुंचा था, दिन के उच्चतम स्तर से करीब 600 अंक टूट गया। वहीं, NSE Nifty जो शुरुआत में 24,889.70 तक गया था, दोपहर तक 24,750 के नीचे फिसल गया।