Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों ने आज 11 सितंबर को दिन के निचले स्तर से मजबूत वापसी की। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 356 अंक चढ़कर 81,575.47 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 25,000 के अहम स्तर को दोबारा हासिल करते हुए 25,003.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की बढ़ी उम्मीदें, एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की आहत से मनोबल ऊंचा हुआ। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, NTPC, अदाणी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 3% तक की बढ़त देखने को मिली।