Get App

मार्केट में बिकवाली की आंधी, फिर भी 14% उछल गए Shipping Corporation और GE Shipping, क्यों?

एक तरफ इजरायल और ईरान के बीच जंग छिड़ने के चलते एशियाई मार्केट धराशायी हो गया है। घरेलू मार्केट में भी निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेच रहे हैं। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) औंधे मुंह गिरे पड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Shipping Corporation of India-SCI) और जीई शिपिंग (GE Shipping) के शेयर 14% तक उछल गए। जानिए ऐसा क्यों?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 3:48 PM
मार्केट में बिकवाली की आंधी, फिर भी 14% उछल गए Shipping Corporation और GE Shipping, क्यों?
इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग के चलते मिडिल ईस्ट उबल गया है। इसके चलते पूरे एशियाई मार्केट को शॉक लग गया। इसके बावजूद शिपिंग कॉरपोरेशन और जीई शिपिंग के शेयर रॉकेट बन गए।

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Shipping Corporation of India-SCI) और ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग (GE Shipping) के शेयर बिकवाली की भारी आंधी में 14% तक उछल गए। वहीं दूसरी तरफ इजरायल और ईरान के बीच जंग के चलते ओवरऑल मार्केट सेंटिमेंट निगेटिव बना हुआ है। इसके बावजूद शिपिंग कॉरपोरेशन के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 14.58% उछलकर ₹236.50 और जीई शिपिंग 7.75% की बढ़त के साथ ₹1049.70 पर पहुंच गए। ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े। दिन के आखिरी में शिपिंग कॉरपोरेशन 12.26% की तेजी के साथ ₹231.70 और जीई शिपिंग 1.93% के उछाल के साथ ₹993.00 पर बंद हुए हैं।

इजरायल और ईरान के बीच क्या है स्थिति?

ईरान के प्रमुख सैन्य और परमाणु ठिकानों पर इजरायल ने आज सुबह हमले शुरू कर दिए। इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने पुष्टि की है कि उनके ऑपरेशन का पहला चरण पूरा हो गया है। दर्जनों इजरायली वायु सेना के जेट विमानों ने ईरान में कई स्थानों पर हमला किया है। इजरायल के हमले में कई कमांडर और वैज्ञानिकों के मरने की खबर आ रही है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा कि इजरायल को ‘कड़ी सजा दी जाएगी।

मिडिल ईस्ट में टेंशन के बावजूद क्यों उछले Shipping Corporation और GE Shipping?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें