शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Shipping Corporation of India-SCI) और ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग (GE Shipping) के शेयर बिकवाली की भारी आंधी में 14% तक उछल गए। वहीं दूसरी तरफ इजरायल और ईरान के बीच जंग के चलते ओवरऑल मार्केट सेंटिमेंट निगेटिव बना हुआ है। इसके बावजूद शिपिंग कॉरपोरेशन के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 14.58% उछलकर ₹236.50 और जीई शिपिंग 7.75% की बढ़त के साथ ₹1049.70 पर पहुंच गए। ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े। दिन के आखिरी में शिपिंग कॉरपोरेशन 12.26% की तेजी के साथ ₹231.70 और जीई शिपिंग 1.93% के उछाल के साथ ₹993.00 पर बंद हुए हैं।