Get App

Share Market Down: शेयर बाजार इन 3 कारणों से धराशायी, सेंसेक्स 450 अंक टूटा, निवेशक सहमे

Share Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में आज 11 मार्च को तेज गिरावट आई है। ग्लोबल मंदी की आशंका और व्यापार को लेकर बढ़ते तनाव के बीच निवेशकों ने आज जमकर बिकवाली की। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 451.57 अंक या 0.6% टूटकर 73,663.60 के इंट्राडे लो पर आ गया। वहीं निफ्टी 145.6 अंक या 0.64% गिरकर 22,314.70 तक लुढ़क गया

Vikrant singhअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 1:19 PM
Share Market Down: शेयर बाजार इन 3 कारणों से धराशायी, सेंसेक्स 450 अंक टूटा, निवेशक सहमे
Share Market Down: अमेरिकी इकोनॉमी में मंदी की बढ़ती आशंका से निवेशकों की चिंता बढ़ती जा रही है

Share Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में आज 11 मार्च को तेज गिरावट आई है। ग्लोबल मंदी की आशंका और व्यापार को लेकर बढ़ते तनाव के बीच निवेशकों ने आज जमकर बिकवाली की। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 451.57 अंक या 0.6% टूटकर 73,663.60 के इंट्राडे लो पर आ गया। वहीं निफ्टी 145.6 अंक या 0.64% गिरकर 22,314.70 तक लुढ़क गया। सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में देखने को मिली। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक टूट गया। वहीं इंडसइंड बैंक का शेयर 20 फीसदी का गोता लगाकर निफ्टी पर टॉप लूजर्स रहा।

शेयर बाजार में गिरावट के पीछे 3 बड़ी वजहें रहीं-

1. अमेरिका में मंदी की आशंका

दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी में मंदी की बढ़ती आशंका से निवेशकों की चिंता बढ़ती जा रही है। इसके चलते सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। S&P 500 में 18 दिसंबर के बाद की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट आई। जबकि Nasdaq 100 इंडेक्स 4% गिरकर सितंबर 2022 के बाद के सबसे खराब दिन पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें