Share Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में आज 11 मार्च को तेज गिरावट आई है। ग्लोबल मंदी की आशंका और व्यापार को लेकर बढ़ते तनाव के बीच निवेशकों ने आज जमकर बिकवाली की। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 451.57 अंक या 0.6% टूटकर 73,663.60 के इंट्राडे लो पर आ गया। वहीं निफ्टी 145.6 अंक या 0.64% गिरकर 22,314.70 तक लुढ़क गया। सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में देखने को मिली। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक टूट गया। वहीं इंडसइंड बैंक का शेयर 20 फीसदी का गोता लगाकर निफ्टी पर टॉप लूजर्स रहा।
