Stock Market Today: शेयर बाजार में कल की गिरावट के बाद आज 4 फरवरी को शानदार तेजी देखने को मिली। सेबीएसई सेंसेक्स 1,397.07 अंक उछलकर 78,583.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 1.5 फीसदी से अधिक की छलांग लगाककर 23,700 के पार पहुंच गया। निफ्टी में टाटा मोटर्स, लॉर्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स और SBI के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। छोटे और मझोले शेयरों में भी हरियाली छाई रही। FMCGs शेयरों में मुनाफावसूली को छोड़ दें तो, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे।