Get App

Stock Market: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से लौटी तेजी, सेंसेक्स 1400 अंक उछला, निफ्टी भी 23700 के पार

Stock Market Today: शेयर बाजार में कल की गिरावट के बाद आज 4 फरवरी को शानदार तेजी देखने को मिली। सेबीएसई सेंसेक्स 1,397.07 अंक उछलकर 78,583.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 1.5 फीसदी से अधिक की छलांग लगाककर 23,700 के पार पहुंच गया। छोटे और मझोले शेयरों में भी हरियाली छाई रही। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे 4 प्रमुख कारण रहे-

Vikrant singhअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 8:16 PM
Stock Market: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से लौटी तेजी, सेंसेक्स 1400 अंक उछला, निफ्टी भी 23700 के पार
Share Markets: ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर लगाए अतिरिक्त टैरिफ को अस्थायी रूप से रोकने का ऐलान किया है

Stock Market Today: शेयर बाजार में कल की गिरावट के बाद आज 4 फरवरी को शानदार तेजी देखने को मिली। सेबीएसई सेंसेक्स 1,397.07 अंक उछलकर 78,583.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 1.5 फीसदी से अधिक की छलांग लगाककर 23,700 के पार पहुंच गया। निफ्टी में टाटा मोटर्स, लॉर्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स और SBI के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। छोटे और मझोले शेयरों में भी हरियाली छाई रही। FMCGs शेयरों में मुनाफावसूली को छोड़ दें तो, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे।

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे 4 प्रमुख कारण रहे-

1) ट्रंप के टैरिफ फैसले में राहत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामनों पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को अस्थायी रूप से रोकने का ऐलान किया। इससे निवेशकों की चिंता कम हुई। इससे पहले व्हाइट हाउस ने कनाडा और मैक्सिको से इंपोर्ट पर अतिरिक्त 25% और चीन से आने वाले सामान पर 10% ड्यूटी लगाने का फैसला किया था, जिससे ग्लोबल ट्रेड वार का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन इस फैसले में देरी के चलते बाजार का सेंटीमेंट्स बेहतर हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें