केबल और वायर कंपनियों के शेयर आज 20 मार्च को भूचाल देखने को मिला। KEI इंडस्ट्रीज, Polycab, Havells, Finolex और RR Kabel जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर 14% तक लुढ़क गए। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में केबल और वायर इंडस्ट्रीज में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। कई ब्रोकरेज तो इन कंपनियों को लेकर सतर्क रहने की भी सलाह दे रहे हैं। इसकी वजह क्या है? आइए जानते हैं।