Welspun Enterprises Share Price: इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर वेलस्पन एंटरप्राइजेज के लिए मार्च तिमाही कुछ खास नहीं रही। मार्च तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 51 फीसदी और रेवेन्यू 3 फीसदी गिर गया। हालांकि इसके बावजूद नतीजे आने के अगले कारोबारी दिन यानी आज 22 मई को इसके शेयर रॉकेट बन गए। इसके शेयर इंट्रा-डे में 8 फीसदी से अधिक उछल गए। शेयरों की तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन फिर भी अभी यह काफी मजबूत स्थिति में है। इसके शेयर आज BSE पर 6.54 फीसदी की बढ़त के साथ 397.70 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में 8.63 फीसदी उछलकर 405.50 रुपये तक पहुंच गया था।
