Get App

मुनाफे में 51% की भारी गिरावट, फिर भी 8% उछले Welspun Enterprise के शेयर

Welspun Enterprises Share Price: इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर वेलस्पन एंटरप्राइजेज के लिए मार्च तिमाही कुछ खास नहीं रही। मार्च तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 51 फीसदी और रेवेन्यू 3 फीसदी गिर गया। हालांकि इसके बावजूद नतीजे आने के अगले कारोबारी दिन यानी आज 22 मई को इसके शेयर रॉकेट बन गए। इसके शेयर इंट्रा-डे में 8 फीसदी से अधिक उछल गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 22, 2024 पर 4:37 PM
मुनाफे में 51% की भारी गिरावट, फिर भी 8% उछले Welspun Enterprise के शेयर
मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे के बावजूद Welspun Enterprises के शेयर आज 8 फीसदी से अधिक उछल गए।

Welspun Enterprises Share Price: इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर वेलस्पन एंटरप्राइजेज के लिए मार्च तिमाही कुछ खास नहीं रही। मार्च तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 51 फीसदी और रेवेन्यू 3 फीसदी गिर गया। हालांकि इसके बावजूद नतीजे आने के अगले कारोबारी दिन यानी आज 22 मई को इसके शेयर रॉकेट बन गए। इसके शेयर इंट्रा-डे में 8 फीसदी से अधिक उछल गए। शेयरों की तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन फिर भी अभी यह काफी मजबूत स्थिति में है। इसके शेयर आज BSE पर 6.54 फीसदी की बढ़त के साथ 397.70 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में 8.63 फीसदी उछलकर 405.50 रुपये तक पहुंच गया था।

एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 25 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 145.55 रुपये पर था। इस निचले स्तर से करीब एक साल में यह 179.80 फीसदी उछलकर पिछले कारोबारी हफ्ते 17 मई 2024 को 407.25 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।

Welspun Enterprises के शेयर क्यों बने रॉकेट?

मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे के बावजूद वेलस्पन एंटरप्राइजेज के शेयर आज 8 फीसदी से अधिक उछल गए। इसकी वजह ये है कि कंपनी ने आज महाराष्ट्र में नवघर से बलवली तक एक एक्सेस कंट्रोल्ड मल्टी-मॉडल कोरिडोर में सबसे कम बोली लगाने का खुलासा किया है। इस प्रोजेक्ट क लिए कंपनी ने ₹1,864.71 करोड़ की बोली लगाई जो सबसे कम बोली साबित हुई। यह प्रोजेक्ट EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) आधार पर होगा और इस प्रोजेक्ट को 36 महीने के भीतर पूरा करना है। यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपनेंट कॉरपोरेशन का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें