Get App

Why Zomato Shares Fall: फिर टूटा जोमैटो, इन वजहों से 12% से अधिक नीचे आ गए शेयर, चार्ट पर ऐसी है सेहत

Why Zomato Shares Fall: जोमैटो के नतीजे आने के बाद से यह लगातार गिर रहा है। रिकॉर्ड हाई से यह 30 फीसदी से अधिक नीचे तक आ गया था। जानिए इसके नतीजे में ऐसा क्या रहा कि शेयर धड़ाम हो गए। बता दें कि एक कारोबारी दिन पहले जब नतीजे आए तो यह ग्रीन से रेड हो गया था और 9 फीसदी से अधिक टूट गया था और आज भी यह 12 फीसदी से अधिक नीचे आ गया

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 4:05 PM
Why Zomato Shares Fall: फिर टूटा जोमैटो, इन वजहों से 12% से अधिक नीचे आ गए शेयर, चार्ट पर ऐसी है सेहत
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर Zomato का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तेजी से 57 फीसदी गिरकर 59 करोड़ रुपये पर आ गया।

Why Zomato Shares Fall: ऑनलाइन फूड डिलीवरी और ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में आज भी बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। एक कारोबारी दिन पहले भी नतीजे आने के बाद यह 8 फीसदी से अधिक टूट गया था और आज भी इसकी गिरावट जारी रही और कारोबार खुलने के साथ ही यह 12 फीसदी से अधिक टूट गया। 200 रुपये के नीचे शेयरों की खरीदारी से इसे सपोर्ट मिला लेकिन अब भी यह काफी नीचे है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 10.92 फीसदी की गिरावट के साथ 214.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है जबकि इंट्रा-डे में 12.78 फीसदी टूटकर 210.15 रुपये तक आ गया था। एक कारोबारी दिन पहले यह 3.14 फीसदी की गिरावट के साथ 240.95 रुपये पर बंद हुआ था।

गिरावट के बाद अब चार्ट पर कैसी है सेहत?

रिकॉर्ड हाई से 30 फीसदी से अधिक नीचे आने के बाद अब टेक्निकल चार्ट पर बात करें तो इसके शेयर पहला सपोर्ट जोकि 227.2 पर था, उसे तोड़ दिया। आईसीआईसीआई डायरेक्ट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके बाद 214.7 का भी सपोर्ट लेवल टूट गया और अब 201.1 पर सपोर्ट लेवल है। वहीं अपसाइड इसे 253.3, फिर 266.9 और फिर 279.4 पर रेजिस्टेंड झेलना पड़ सकता है। इसके अलावा निगेटिव संकेत ये भी हैं कि शेयर 20- दिनों के (225.6), 50-दिनों के (264.8), 100-दिनों के (260.2) और 200-दिनों के (236.3) ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे आ गया है।

Zomato Q3 Result की खास बातें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें