Get App

चीन के शेयर बाजार में आएगी 2015 जैसी गिरावट? एक्सपर्ट्स ने इस कारण 'बुलबुला' बनने का दिया संकेत

China Stock Market: चीन के शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से धुआंधार तेजी जारी है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस तेजी का चीन के आर्थिक ग्रोथ से कोई मेल नहीं दिख रहा है। चीन की इकोनॉमी तमाम मुश्किलों से जूझ रही है। जीडीपी ग्रोथ सुस्त बनी हुई है। लेकिन इसके सबके बावजूद चीन का शेयर बाजार लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है। सवाल यह है कि क्या यह तेजी टिकाऊ है या फिर जल्द ही चीन के शेयर बाजार का बुलबुला फूटने वाला है?

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 7:46 PM
चीन के शेयर बाजार में आएगी 2015 जैसी गिरावट? एक्सपर्ट्स ने इस कारण 'बुलबुला' बनने का दिया संकेत
China Stock Market: चीन के मेनलैंड शेयरों की मार्केट वैल्यू में पिछले एक महीने में लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर बढ़ी है

China Stock Market: चीन के शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से धुआंधार तेजी जारी है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस तेजी का चीन के आर्थिक ग्रोथ से कोई मेल नहीं दिख रहा है। चीन की इकोनॉमी तमाम मुश्किलों से जूझ रही है। अमेरिका ने उसके सामानों पर भारी टैरिफ लगाया हुआ है। उसका प्रॉपर्टी मार्केट तमाम कोशिशों के बाद भी रसातल में बना हुआ है। जीडीपी ग्रोथ सुस्त बनी हुई है। लेकिन इसके सबके बावजूद चीन का शेयर बाजार लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है। सवाल यह है कि क्या यह तेजी टिकाऊ है या फिर जल्द ही चीन के शेयर बाजार का बुलबुला फूटने वाला है?

पिछले एक महीने में चीन के मेनलैंड शेयरों की मार्केट वैल्यू में लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स ने 10 साल का उच्चतम स्तर छू लिया है। वहीं पर CSI 300 इंडेक्स इस साल के निचले स्तर से 20% से अधिक ऊपर उछल चुका है। लेकिन वहीं दूसरे ओर चीन के जो हालिया आर्थिक आंकड़े आए हैं, वो निवेशकों के लिए चेतावनी की घंटी बजा रहे हैं। चीन में कंजम्प्शन कमजोर हुआ है। मकानों की कीमतें गिर रही हैं, और महंगाई लगभग शून्य पर टिक गई है।

यहां सवाल ये आता है कि आखिर फिर चीन का शेयर बाजार क्यों बढ़ रहा है? मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन के जो बड़े और अमीर निवेशक है, जिनके पास निवेशक दूसरे विकल्प कम है। वे अपना पैसा शेयर बाजार में डाल रहे है। यही चीज मार्केट को ऊपर ले जा रही है। लेकिन ये अचानक आई तेजी बाजार में एक बुलबुला बनने का भी संकेत हो सकती है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा होल्डिंग ने इस तेजी को बिना किसी लॉजिकवाला अतिउत्साह बताया है।

लोम्बार्ड ओडियर लिमिटेड के मैक्रो स्ट्रैटेजिस्ट होमिन ली का कहना है कि, "चीन का शेयर मार्केट यह उम्मीद कर रहा है कि आगे चलकर आर्थिक हालात बेहतर हो जाएंगे। लेकिन अगर महंगाई दर 0% के आसपास बनी रहती है और घरेलू मांग कमजोर रहती है तो यह तेजी टिक नहीं पाएगी।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें