Get App

मजबूरी में विनिवेश का लक्ष्य तय नहीं करेंगे, सही वक्त पर होगा CONCOR के डाइवेस्टमेंट का फैसला- तुहिनकांत पांडे

वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि विनिवेश अब मजबूरी नहीं है। अब सिर्फ पैसा जुटाने के लिए विनिवेश नहीं किया जायेगा। विनिवेश को लेकर सरकार ने रणनीति बदली है। विनिवेश का अब टारगेट नहीं दिया जाएगा। बाजार के हालात को देखकर ही विनिवेश का फैसला किया जायेगा। PSU को बेहतर वैल्यू दिलाने पर हमारा फोकस होगा

Lakshman Royअपडेटेड Feb 02, 2024 पर 3:10 PM
मजबूरी में विनिवेश का लक्ष्य तय नहीं करेंगे, सही वक्त पर होगा CONCOR के डाइवेस्टमेंट का फैसला- तुहिनकांत पांडे
दीपम सचित तुहिनकांत पांडे ने लक्ष्मण राय से कहा कि अब हम मजबूरी में विनिवेश का लक्ष्य तय नहीं करेंगे। जब वैल्यू अनलॉक हो रही है तो इंतजार करना बेहतर साबित होगा

सरकारी कंपनियों के विनिवेश की नीति में सरकार ने अब बदलाव करने का फैसला लिया है। अब सिर्फ पैसा जुटाने के लिए विनिवेश नहीं किया जाएगा। उधर, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में डीमर्जर के बाद शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग की प्रक्रिया एक महीने में पूरी कर ली जाएगी। विनिवेश के मुद्दे पर हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय से बातचीत करते समय दीपम सचिव तुहिन कांता पांडे ने कहा कि अब हम मजबूरी में विनिवेश के लक्ष्य तय नहीं करेंगे। सही वक्त पर CONCOR के विनिवेश का फैसला किया जायेगा। वहीं वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि सिर्फ पैसा जुटाने के लिए अब विनिवेश नहीं किया जायेगा।

दीपम सचिव तुहिन कांता पांडे ने कहा कि 1 जनवरी 2021 PSU कंपनियों का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये रहा था। जबकि आज इनका मार्केट कैप 58 लाख करोड़ रुपये आंका जा रहा है। मार्केट कैप में 1 साल में 25 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है। सरकारी कंपनियों के गवर्नेंस पर सरकार जोर दे रही है। अब तक 42 लाख करोड़ की वैल्यू अनलॉकिंग हुई है।

मजबूरी में तय नहीं होंगे विनिवेश के लक्ष्य

पांडे ने आगे कहा कि अब हम मजबूरी में विनिवेश का लक्ष्य तय नहीं करेंगे। जब वैल्यू अनलॉक हो रही है तो इंतजार करना बेहतर साबित होगा। इस साल अब तक 12500 करोड़ रुपये का विनिवेश हुआ है। डिविडेंड और विनिवेश से 56 हजार करोड़ आये हैं। बचे हुए महीने में 15-20 हजार करोड़ और आने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें