शेयर बाजार में सोमवार 7 अप्रैल को आई भारी गिरावट ने निवेशकों को डरा दिया है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों शुरुआती कारोबार में 5% तक टूट गए। ग्लोबल मार्केट्स में भी कुछ ऐसी ही तबाही देखने को मिली। अमेरिका से लेकर चीन और जापान तक, सभी जगहों के शेयर मार्केट भारी नुकसान में कारोबार कर रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में भी मार्केट में कोई तेज उछाल आने की संभावना कम है। दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट्स- अरविंद सेंगर और मैट ऑर्टन ने कहा कि बाजार में तेज रिकवरी की उम्मीद करना गलत होगा।