Get App

Dividend Stocks: अगले हफ्ते डिविडेंड, स्प्लिट और बोनस के चलते इन शेयरों पर रहेगा फोकस, एक्स्ट्रा कमाई का है मौका

Dividend Stocks: राजू इंजीनियर्स, विप्रो और कंसीक्यूटिव इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी के शेयर भी फोकस में रहेंगे। इन कंपनियों ने बोनस इश्यू की घोषणा की है। राजू इंजीनियर्स 1:3 के अनुपात में, विप्रो 1:1 के अनुपात में और कंसीक्यूटिव इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू जारी करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 8:44 PM
Dividend Stocks: अगले हफ्ते डिविडेंड, स्प्लिट और बोनस के चलते इन शेयरों पर रहेगा फोकस, एक्स्ट्रा कमाई का है मौका
यहां हमने उन शेयरों के बारे में बताया है, जिन्होंने डिविडेंड का ऐलान किया है।

Dividend Stocks: स्टॉक मार्केट में डिविडेंड के जरिए एक्स्ट्रा कमाई की जा सकती है। यहां हमने उन शेयरों के बारे में बताया है, जिन्होंने डिविडेंड का ऐलान किया है और अगले हफ्ते फोकस में रहने वाले हैं। इसके अलावा, यहां उन शेयरों की जानकारी भी दी गई है जिनमें बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉर्पोरेट एक्शन होने वाले हैं। इस लिस्ट में विप्रो, कैन फिन होम्स, फीनिक्स टाउनशिप लिमिटेड, एराया लाइफस्पेस और डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कंपनियां शामिल हैं।

अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले स्टॉक्स

Indo Us Bio-Tech Ltd: कंपनी के शेयर 03 दिसंबर 2024 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी ने 0.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 03 दिसंबर तय की गई है।

Can Fin Homes के शेयर 04 दिसंबर 2024 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी ने ₹6.00 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 04 दिसंबर तय की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें