Dividend Stocks: स्टॉक मार्केट में डिविडेंड के जरिए एक्स्ट्रा कमाई की जा सकती है। यहां हमने उन शेयरों के बारे में बताया है, जिन्होंने डिविडेंड का ऐलान किया है और अगले हफ्ते फोकस में रहने वाले हैं। इसके अलावा, यहां उन शेयरों की जानकारी भी दी गई है जिनमें बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉर्पोरेट एक्शन होने वाले हैं। इस लिस्ट में विप्रो, कैन फिन होम्स, फीनिक्स टाउनशिप लिमिटेड, एराया लाइफस्पेस और डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कंपनियां शामिल हैं।
