Get App

Wipro Q1 Result: वित्त वर्ष की मिली-जुली शुरुआत, मुनाफे में उछाल लेकिन गिर गया रेवेन्यू

Wipro Q1 Result: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के लिए इस वित्त वर्ष की शुरुआत मिली-जुली रही। विप्रो ने आज वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 के नतीजे जारी किए। कंपनी को जून तिमाही में मुनाफा तो अधिक हुआ है लेकिन रेवेन्यू गिर गया। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक विप्रो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.63 फीसदी उछलकर 3003.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 19, 2024 पर 4:33 PM
Wipro Q1 Result: वित्त वर्ष की मिली-जुली शुरुआत, मुनाफे में उछाल लेकिन गिर गया रेवेन्यू
Wipro Q1 Result: जून तिमाही में विप्रो का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 3.79 फीसदी फिसलकर 21,963.8 करोड़ रुपये पर आ गया।

Wipro Q1 Result: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के लिए इस वित्त वर्ष की शुरुआत मिली-जुली रही। विप्रो ने आज वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 के नतीजे जारी किए। कंपनी को जून तिमाही में मुनाफा तो अधिक हुआ है लेकिन रेवेन्यू गिर गया। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक विप्रो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.63 फीसदी उछलकर 3003.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इस दौरान कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 3.79 फीसदी फिसलकर 21,963.8 करोड़ रुपये पर आ गया।

आज नतीजे आने के पहले इसके शेयर भी BSE पर 2.78 फीसदी फिसलकर 557.25 रुपये पर बंद हुए हैं। हालांकि इसके शेयर 580 रुपये के भाव पर खुले थे जो इसका एक साल का रिकॉर्ड हाई है।

Wipro Q1 Result: FY25 की कमजोर शुरुआत

विप्रो के लिए जून तिमाही कुछ खास नहीं रहा। कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 4.63 फीसदी उछलकर 3003.2 करोड़ रुपये पर पहुंचा लेकिन रेवेन्यू 3.79 फीसदी फिसलकर 21,963.8 करोड़ रुपये पर आ गया। मनीकंट्रोल के ब्रोकरेज पोल में जून तिमाही में 2953 करोड़ रुपये के मुनाफे और 22,229 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान लगाया गया था। नतीजे से पहले ही मुनाफे में उछाल और रेवेन्यू में गिरावट का अनुमान था। जून तिमाही में इसकी लॉर्ज डील बुकिंग्स सालाना आधार पर 3.6 फीसदी गिरकर 120 करोड़ डॉलर पर आ गई जबकि टोटल डील्स में 11.8 फीसदी की गिरावट आई। इसका ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 0.4 फीसदी उछलकर 16.5 फीसदी पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें