Wipro Share Price: Wipro के शेयर बायबैक करने की उम्मीद से शेयरों में आज तेजी आई है। 24 अप्रैल को दिन भर के कारोबार के बाद Wipro के शेयर 2.69 फीसदी की तेजी के साथ 377.95 रुपए पर बंद हुए है। कंपनी ने 23 अप्रैल को जानकारी दी थी कि अगले सप्ताह बोर्ड की बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। विप्रो ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "कंपनी का निदेशक मंडल कंपनी के इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। यह बैठक 26-27 अप्रैल 2023 को होगी।" बोर्ड में जो भी निर्णय लिए जाएंगे, उसकी सूचना 27 अप्रैल को बैठक खत्म होने के तुरंत बाद दी जाएगी। कंपनी उसी दिन मार्च तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा भी करने वाली है।