कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी दिखाई दे रही है। सेंसेक्स करीब 340 अंक ऊपर चढ़कर 66946 के लेवल पर कारोबार करता दिखाई दिया। वहीं निफ्टी 118 अंक चढ़कर 19938 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया। G-20 में भारत से यूरोप तक रेल शिपिंग लाइन पर करार से रेलवे शेयरों में फर्राटा रफ्तार देखने को मिल रही है। IRFC में 10% का अपर सर्किट लगा। इसके साथ ही IRCON में 17% का उछाल नजर आया। RVNL और रेलटेल के शेयर में भी जोश नजर आया। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट BIG MARKET VOICES में Goldilocks Premium Research के फाउंडर गौतम शाह ने कहा कि वर्तमान मोमेंटम को देखते हुए इस मोमेंटम में निफ्टी 20400 तक जा सकता है। गौतम बाजार के TECHNICAL और साइकल्स पर बड़ी अच्छी पकड़ रखते हैं।