Get App

Zomato Shares: इस मामले में दुनिया में सबसे आगे रही जोमैटो, अब एनालिस्ट्स का ये है अनुमान

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म (Zomato) के शेयर एक साल में करीब 260 फीसदी मजबूत हुए हैं। आगे के चाल की बात करें तो न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक सिटीग्रुप और एचएसबीसी होल्डिंग्स समेत कम से कम पांच ब्रोकरेज ने पिछले कुछ हफ्ते में ही इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया है। इसे 24 बाय और जीरो होल्ड रेटिंग मिली है। इसके अलावा चार ने सेल रेटिंग दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 15, 2024 पर 11:57 AM
Zomato Shares: इस मामले में दुनिया में सबसे आगे रही जोमैटो, अब एनालिस्ट्स का ये है अनुमान
Zomato Stocks: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म (Zomato) के शेयर रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहे हैं और इस मामले में इसने एक साल में दुनिया के बाकी अहम डिलीवरी स्टॉक्स को पीछे छोड़ दिया।

Zomato Stocks: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म (Zomato) के शेयर रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहे हैं और इस मामले में इसने एक साल में दुनिया के बाकी अहम डिलीवरी स्टॉक्स को पीछे छोड़ दिया। चूंकि कंपनी की मुनाफा कमाने की क्षमता में सुधार हो रहा है तो एनालिस्ट्स इसे लेकर तेजी से पॉजिटिव हो रहे हैं लेकिन शेयरों की आक्रामक तेजी के चलते हिचकिचाहट भी हो रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक सिटीग्रुप और एचएसबीसी होल्डिंग्स समेत कम से कम पांच ब्रोकरेज ने पिछले कुछ हफ्ते में ही इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया है। एक साल में यह करीब 260 फीसदी मजबूत हुआ है तो एनालिस्ट्स को इस पर एक राय बनाने में दिक्कत हो रही है लेकिन उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं। पहले एनालिस्ट्स का अनुमान था कि कंपनी घाटे में रहेगी लेकिन अब उनका रुझान बदल रहा है।

इसके अलावा अब फूड बिजनेस के अलावा डिलीवरी बिजनेस की तेज ग्रोथ को लेकर रुझान पॉजिटिव हो राह है। गोल्डमैन सैक्स ग्रुप के एनालिस्ट मनीष अदूकिया का अनुमान है कि इसके क्विक कॉमर्स बिजनेस ब्लिंकिट का मुनाफा बढ़ सकता है। निवेशकों को इस बिजनेस मॉडल की प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर काफी आशंकाएं हैं लेकिन मनीष का कहना है कि रिजल्ट आने के बाद ये चिंताएं कम हो जानी चाहिए।

Zomato के वैल्यूएशन को लेकर हो रही चिंता

कुछ एनालिस्ट्स का मानना है कि जोमैटो की तेजी काफी बढ़ी हुई है। फारवर्ड अर्निंग्स के मुकाबले यह 115 गुने भाव पर है जो उबेर टेक (Uber Tech), डिलीवरू (Deliveroo) और मेईटुआन (Meituan) जैसे वैश्विक पियर्स के मुकाबले काफी ऊपर है। दोलत कैपिटल मार्केट के एनालिस्ट राहुल जैन का कहना है कि कंपनी अभी हाल ही में ब्रेकइवन पर पहुंची है लेकिन शेयर भाव 30 करोड़ डॉलर के मुनाफे के हिसाब से हैं। राहुल जैन उन चार एनालिस्ट्स में शुमार हैं, जिन्होंने जोमैटो को सेल रेटिंग दी है। वहीं दूसरी तरफ इसे 24 बाय और जीरो होल्ड रेटिंग मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें