Zomato Stocks: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म (Zomato) के शेयर रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहे हैं और इस मामले में इसने एक साल में दुनिया के बाकी अहम डिलीवरी स्टॉक्स को पीछे छोड़ दिया। चूंकि कंपनी की मुनाफा कमाने की क्षमता में सुधार हो रहा है तो एनालिस्ट्स इसे लेकर तेजी से पॉजिटिव हो रहे हैं लेकिन शेयरों की आक्रामक तेजी के चलते हिचकिचाहट भी हो रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक सिटीग्रुप और एचएसबीसी होल्डिंग्स समेत कम से कम पांच ब्रोकरेज ने पिछले कुछ हफ्ते में ही इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया है। एक साल में यह करीब 260 फीसदी मजबूत हुआ है तो एनालिस्ट्स को इस पर एक राय बनाने में दिक्कत हो रही है लेकिन उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं। पहले एनालिस्ट्स का अनुमान था कि कंपनी घाटे में रहेगी लेकिन अब उनका रुझान बदल रहा है।