Year End: साल 2023 में सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) नई ऊंचाई पर पहुंच गए और इनमें लगभग 20 प्रतिशत की तेजी आई। इससे शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी में 82 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हुआ। शेयर बाजार में तेजी के इस रुख के बीच 2023 में मेनबोर्ड सेगमेंट में कुल 59 IPO ने दस्तक दी। इनमें से 55 ने निवेशकों को एवरेज 45 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, 2023 का साल IPO निवेशकों के लिए बेहद अच्छा साबित हुआ है। इस साल 59 कंपनियां सूचीबद्ध हुईं और उन्होंने 54,000 करोड़ रुपये जुटाए।
