Year End 2023 : कुछ समय पहले तक अमेरिकी टेक्नोलॉजी मार्केट में FAANG का दबदबा था। FAANG का मतलब Facebook (Meta), Amazon, Apple, Netflix और Google (Alphabet) से है। ये मार्केट में सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले स्टॉक्स थे। अब इनवेस्टमेंट की तस्वीर बदल गई है। Netflix इस लिस्ट से बाहर हो गई है। अब MSCI ऑल कंट्री वर्ल्ड इंडेक्स (ACWI) में Meta, Amazon, Apple, Alphabet, Microsoft, Tesla और Nvidia की 17.2 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है। 2023 में इन 7 कंपनियों की वैल्यूएशन 74 फीसदी बढ़ी है। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Apple का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.97 लाख करोड़ डॉलर हो गया है। यह अमेरिका में बाकी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण से ज्यादा है।