Get App

तमाम चुनौतियों के बावजूद भारतीय बाजार ने दिखाई जोरदार मजबूती, अमेरिका अगले साल मंदी में रख सकता है कदम: क्रिस वुड

यूएस डॉलर पर बात करते हुए क्रिस वुड ने कहा कि करेंसी रैली अपने अंतिम दौर में है। अगले साल अमेरिका मंदी में कदम रख सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 08, 2022 पर 9:35 PM
तमाम चुनौतियों के बावजूद भारतीय बाजार ने दिखाई जोरदार मजबूती, अमेरिका अगले साल मंदी में रख सकता है कदम: क्रिस वुड
इस साल के पहले छह महीनों में भारतीय इक्विटी मार्केट में एफआईआई की तरफ से रिकॉर्ड बिक्री हुई। इसके साथ ही आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति में कड़ाई जारी रखी। इस सबके बावजूद भारतीय बाजार ने मजबूती दिखाई। ये बहुत ही बड़ी बात है

US फेड की इसी हफ्ते होने वाली पॉलिसी मीट के पहले बाजार जानकारों का अनुमान है कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक बढ़ती महंगाई की नकेल कसने के लिए ब्याज दरों में और बढ़त कर सकता है। Jefferies ग्लोबल हेड ऑफ इक्विटीज स्ट्रैटजी क्रिस वुड (Chris Wood) का मानना है कि ये अपने में काफी अहम होगा। उनका ये भी मानना है कि अगर उम्मीद के मुताबिक महंगाई और फेड की ब्याज दरों में बढ़त का दौर अपने पीक पर पहुंच पर थमते नजर आते हैं तो अमेरिका में ईयर एंड रैली भी आती नजर आ सकती है।

CNBC-TV18 को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मिड टर्म इलेक्शन के तुरंत बाद आने वाले खुदरा महंगाई के आंकड़ों को बेहतर बेस इफेक्ट का फायदा मिलने की उम्मीद है। ऐसे में अगर मिड टर्म कॉन्ग्रेसनल इलेक्शन के नतीजे बाजार की उम्मीद के अनुरूप रहते हैं तो अमेरिका में ईयर इंड रैली देखने को मिल सकती है।

तमाम चुनौतियों के बीच भारतीय बाजार मजबूत

भारतीय बाजार पर बात करते हुए क्रिस वुड ने कहा कि भारतीय स्टॉक मार्केट ने तमाम ग्लोबल चुनौतियों और ग्लोबल बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में की जा रही बढ़त के बीच जबरदस्त मजबूती दिखाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें