Stock Market YearEnder 2024: यह साल गुजरने वाला है और चार कारोबारी दिनों के बाद पांचवे दिन की ट्रेडिंग अगले साल 2025 में ही होगी। ऐसे में इस साल का लेखा-जोखा करें तो भले ही इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) में इस साल 9 फीसदी से अधिक की तेजी दिख रही है लेकिन रिकॉर्ड हाई से यह 9 फीसदी से अधिक नीचे है। सितंबर महीने के आखिरी में यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। इस समय निफ्टी 23,727.65 और सेंसेक्स 78,472.87 पर है।