Get App

Stock Market YearEnder 2024: इन शेयरों ने तीन गुना तक बढ़ाया पैसा, ऐसा रहा इस साल 2024 में मार्केट का हाल

Stock Market YearEnder 2024: इस साल मार्केट में काफी उठा-पटक रही। पूरे साल भर की बात करें तो निफ्टी 50 में इस साल 9 फीसदी से अधिक तेजी आई लेकिन सितंबर महीने में रिकॉर्ड हाई से अब तक यह 9 फीसदी से अधिक टूट चुका है। रियल्टी, फार्मा और आईटी शेयरों के दम पर मार्केट ने काफी उड़ान भरी। चेक करें पूरे साल की कारोबारी रिपोर्ट

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 11:37 AM
Stock Market YearEnder 2024: इन शेयरों ने तीन गुना तक बढ़ाया पैसा, ऐसा रहा इस साल 2024 में मार्केट का हाल
अगर इस साल के बचे कारोबारी दिनों में मार्केट को अधिक शॉक नहीं लगता है तो Nifty 50 लगातार नवें साल पॉजिटिव जोन में बंद होने की कगार पर है।

Stock Market YearEnder 2024: यह साल गुजरने वाला है और चार कारोबारी दिनों के बाद पांचवे दिन की ट्रेडिंग अगले साल 2025 में ही होगी। ऐसे में इस साल का लेखा-जोखा करें तो भले ही इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) में इस साल 9 फीसदी से अधिक की तेजी दिख रही है लेकिन रिकॉर्ड हाई से यह 9 फीसदी से अधिक नीचे है। सितंबर महीने के आखिरी में यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। इस समय निफ्टी 23,727.65 और सेंसेक्स 78,472.87 पर है।

ये रहे टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

स्टॉकवाइज बात करें तो इस साल निफ्टी के एक स्टॉक-ट्रेंट ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया। इस साल ट्रेंट करीब 130 फीसदी ऊपर चढ़ा है। इसके बाद एमएंडएम ने इस साल करीब 70 फीसदी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने करीब 59 फीसदी रिटर्न दिया है। सेंसेक्स पर बात करें तो जोमैटो अभी हाल ही में शामिल हुआ है लेकिन इसे भी लें तो सबसे तेज इसने 122 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके बाद एमएंडएम करीब 70 फीसदी और भारती एयरटेल 53 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। वहीं दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स ने सबसे अधिक झटका दिया है। इंडसइंड बैंक इस साल करीब 41 फीसदी और एशियन पेंट्स करीब 24 फीसदी टूटे हैं। सेंसेक्स पर भी ये ही टॉप लूजर्स रहे।

मिडकैप और स्मॉलकैप में क्या रही स्थिति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें