यस बैंक एक नए मोड़ पर है। तमाम पैमानों पर अब एस बैंक में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। ये बातें एडवेंट इंटरनेशनल ने 29 जुलाई को कहीं। बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक ने शुक्रवार, 29 जुलाई को हुई बोर्ड मीटिंग में निजी इक्विटी इनवेस्टमेंट को मंजूरी दे दी है। बैंक 1.1 अरब डॉलर (8,898 करोड़ रुपये) में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) को बेचेगा। बैंक दोनों इनवेस्टर्स को 13.78 रुपये प्रति शेयर की दर पर कुल 369 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगा।