यस बैंक के शेयरों का प्रदर्शन बीते 7 महीनों में काफी खराब रहा है। इस दौरान इसके प्राइस 24 फीसदी लुढ़क गए हैं, जबकि निफ्टी 16 फीसदी चढ़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेगुलेटर ने यस बैंक में बड़ी हिस्सेदारी की बिक्री के प्लान को मंजूरी दे दी है। इस हिस्सेदारी के संभावित खरीदारों में कई विदेशी नाम शामिल हैं। लेकिन, अभी डील का ऐलान नहीं हुआ है। यस बैंक की सही दिशा में चल रहा है। इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही के नतीजों से इसके संकेत मिले हैं। इसलिए रिस्क लेने वाले के लिए यह अच्छी डील हो सकती है।
