प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने अपने नए सीईओ की तलाश को अस्थायी रूप से रोक दिया है। यह बात मिंट की एक रिपोर्ट में कही गई है। दरअसल बैंक जापान के SMBC ग्रुप को एक बड़ी हिस्सेदारी बेचने के लिए रेगुलेटरी मंजूरी का इंतजार कर रहा है। यस बैंक के बोर्ड के कुछ सदस्यों ने मालिकाना हक में संभावित बदलाव के दौरान नए सीईओ की नियुक्ति को लेकर चिंता जताई थी। इसके बाद नए सीईओ की तलाश को फिलहाल रोकने का फैसला किया गया।