Get App

Yes Bank के पूर्व CMD राणा कपूर की सपंत्ति हो सकती है जब्त, जानिए क्या है पूरा मामला

निजी सेक्टर के Yes Bank के पूर्व एमडी और सीईओ राणा कपूर को बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने तगड़ा झटका दिया है। बैंक के एमडी-सीईओ की पूरी चल-अचल संपत्ति जब्त होने की नौबत आ गई है। सेबी ने एटी1 बॉन्ड्स से जुड़े मामले में राणा कपूर पर 2.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और इसे भरने के लिए 15 दिनों का समय दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 26, 2023 पर 7:45 PM
Yes Bank के पूर्व CMD राणा कपूर की सपंत्ति हो सकती है जब्त, जानिए क्या है पूरा मामला
सेबी ने Yes Bank के पूर्व एमडी और सीईओ राणा कपूर को जो नोटिस भेजा है, वह एटी1 (एडीशनल टियर-1) बॉन्ड्स की गलत तरीके से बिक्री से जुड़ा है।

निजी सेक्टर के Yes Bank के पूर्व एमडी और सीईओ राणा कपूर को बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने तगड़ा झटका दिया है। सेबी ने मंगलवार 25 जुलाई को बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ राणा कपूर (Rana Kapoor) को 2.22 करोड़ रुपये चुकाने का नोटिस भेजा है। सेबी ने राणा को यह भी चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के भीतर यह पैसा नहीं जमा होता है तो न सिर्फ उनकी गिरफ्तारी हो सकती है बल्कि उनके बैंक खाते और संपत्तियों को भी जब्त किया जा सकता है। यह नोटिस राणा कपूर को बैंक के AT1 बॉन्ड्स और गलत तरीके से बेचने के आरोप में भेजा है। राणा कपूर डीएचएफएल मनी लांड्रिंग के केस में मार्च 2020 से ही जेल में हैं।

SEBI ने पहले भी भेजा था नोटिस

एटी1 बॉन्ड्स के मामले में सेबी ने राणा कपूर को पिछले साल सितंबर 2022 में जुर्माना लगाया था। उस समय राणा को 2 करोड़ रुपये जमा करने को कहा गया था। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। अब सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है। अब राणा को 15 दिनों के भीतर 2.22 करोड़ रुपये की पेनाल्टी देनी है और इसमें ब्याज और रिकवरी कॉस्ट शामिल हैं। पैसे नहीं जमा होने की स्थिति में राणा की चल-अचल संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है और उनकी इस मामले में भी गिरफ्तारी हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें