निजी सेक्टर के Yes Bank के पूर्व एमडी और सीईओ राणा कपूर को बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने तगड़ा झटका दिया है। सेबी ने मंगलवार 25 जुलाई को बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ राणा कपूर (Rana Kapoor) को 2.22 करोड़ रुपये चुकाने का नोटिस भेजा है। सेबी ने राणा को यह भी चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के भीतर यह पैसा नहीं जमा होता है तो न सिर्फ उनकी गिरफ्तारी हो सकती है बल्कि उनके बैंक खाते और संपत्तियों को भी जब्त किया जा सकता है। यह नोटिस राणा कपूर को बैंक के AT1 बॉन्ड्स और गलत तरीके से बेचने के आरोप में भेजा है। राणा कपूर डीएचएफएल मनी लांड्रिंग के केस में मार्च 2020 से ही जेल में हैं।