YES Bank Stake Sale: यस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री का मामला फिलहाल रुक गया है। यस बैंक की बहुमत हिस्सेदारी के विदेशी बैंक के पास जाने को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) असहज है। इस मामले से वाकिफ लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, जापान की दिग्गज बैकिंग कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (SMBC) ने यस बैंक की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, इस मुद्दे पर SMBC और RBI के बीच बातचीत में मतभेद पैदा हो गया है। SMBC, यस बैंक की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने पर जोर दे रही है, लेकिन RBI इसके पक्ष में नहीं है।