Get App

Yes Bank का शेयर चार साल बाद ₹30 के पार, चार्ट से मिल रहे ये संकेत

Yes Bank Share Price: यस बैंक (Yes Bank) ने जब से खुलासा किया है कि इसमें HDFC Bank अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने वाला है, इसके शेयर लगातार ऊपर चढ़ते जा रहे हैं। करीब चार साल बाद आज इसके शेयरों ने 30 रुपये का लेवल पार कर दिया। इससे पहले बैंक के शेयरों ने आखिरी बार 15 जून 2020 को आखिरी बार यह लेवल पार किया था और वह भी इंट्रा-डे में

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 4:17 PM
Yes Bank का शेयर चार साल बाद ₹30 के पार, चार्ट से मिल रहे ये संकेत
चार ही महीने में Yes Bank के शेयरों ने निवेशकों के पैसों को डबल से अधिक कर दिया।

Yes Bank Share Price: यस बैंक (Yes Bank) ने जब से खुलासा किया है कि इसमें HDFC Bank अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने वाला है, इसके शेयर लगातार ऊपर चढ़ते जा रहे हैं। करीब चार साल बाद आज इसके शेयरों ने 30 रुपये का लेवल पार कर दिया। इससे पहले बैंक के शेयरों ने आखिरी बार 15 जून 2020 को आखिरी बार यह लेवल पार किया था और वह भी इंट्रा-डे में। 15 जून 2020 को यह इंट्रा-डे में 30.65 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन दिन के आखिरी में 29.05 रुपये पर बंद हुआ था।

आज की बात करें तो BSE पर यस बैंक के शेयर 19.82 फीसदी उछलकर 30.50 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। मुनाफावसूली ने भी इसके शेयरों पर खास असर नहीं डाला। दिन के आखिरी में आज BSE पर यह 17.35 फीसदी की बढ़त के साथ 29.83 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। क्लोजिंग के हिसाब से 30 रुपये के पार यस बैंक BSE पर 10 जून 2020 को बंद हुआ था। उस दिन यह 30.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

Veg or Non-veg:  वेज या नॉन-वेज? जेब को आया यह पसंद, क्रिसिल की रिपोर्ट से खुलासा

HDFC Bank की कितनी हो जाएगी हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें