Yes Bank Share Price: दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे की उम्मीद पर यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। पिछले दो कारोबारी दिनों में यह 3 फीसदी से अधिक फिसल गया था लेकिन अब आज यह 6 फीसदी से अधिक उछलकर करीब चार साल बाद 26 रुपये के पार पहुंचा। शेयरों की यह तेजी ब्रोकरेज Emkay के मजबूत अनुमान के चलते है। यस बैंक के शेयर BSE पर इंट्रा-डे में 6.14 फीसदी उछलकर 26.25 रुपये पर पहुंच गए जो इसका एक साल का रिकॉर्ड हाई है। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में यह 3.80 फीसदी की मजबूती के साथ 25.67 रुपये पर बंद हुआ है।