Get App

Yes Bank के शेयरों में 13% का उछाल, इस कारण जमकर हो रही खरीदारी

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में आज जमकर खरीदारी का रुझान दिख रहा है। इसके शेयर इंट्रा-डे में BSE पर करीब 13 फीसदी उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नीचे आए हैं लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। जानिए इसके शेयरों में खरीदारी का इतना दमदार रुझान कैसे आया और चार्ट पर क्या स्थिति है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 06, 2024 पर 4:05 PM
Yes Bank के शेयरों में 13% का उछाल, इस कारण जमकर हो रही खरीदारी
Yes Bank के शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत संकेत दे रहे हैं।

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में आज जमकर खरीदारी का रुझान दिख रहा है। इसके शेयर इंट्रा-डे में BSE पर करीब 13 फीसदी उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नीचे आए हैं लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 11.49 फीसदी की बढ़त के साथ 25.42 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 12.63 फीसदी उछलकर 25.68 रुपये (Yes Bank Share Price) तक पहुंच गया था। इसके शेयरों में खरीदारी का यह रुझान HDFC Bank के चलते है जिसे RBI ने यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

HDFC Bank की कितनी हो जाएगी हिस्सेदारी

केंद्रीय बैंक RBI ने 5 फरवरी को HDFC Bank को इस बात के लिए मंजूरी दे दी कि यह यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.50 फीसदी कर सकता है। दिसंबर 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से अभी यस बैंक में इसकी 3 फीसदी हिस्सेदारी है। यस बैंक ने इस मंजूरी के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में आज खुलासा किया है। एचडीएफसी बैंक को अपनी होल्डिंग एक साल के भीतर बढ़ानी है और अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो इसे फिर से मंजूरी लेनी होगी।

Yes Bank के शेयरों में एक साल में कैसा रहा उतार-चढ़ाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें