यस बैंक (YES Bank) का शेयर 12 दिसंबर को 5.08 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 21.29 रुपये पर बंद हुआ। खबर है कि बैंक ने 4,000 करोड़ से भी ज्यादा के एनपीए (NPA) की बिक्री के लिए 'एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट' आमंत्रित किया है। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, 'यस बैंक ने 4,234 करोड़ के एनपीए की प्रस्तावित बिक्री के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया है।'
