Yes Bank Shares: कार्लील ग्रुप की स्पेशल पर्पज वेईकल सीए बास्क इंवेस्टमेंट्स (CA Basque Investments) ने प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक में अपनी 2.62% हिस्सेदारी बेच दी है। इस बिक्री के बाद अब बैंक मे मॉरीशस में स्थित सीए बास्क की हिस्सेदारी 4.22% रह गई है। हालांकि खास बात ये है कि इस बिक्री के चलते 29 जुलाई, 2022 को बैंक के साथ निवेश समझौते की शर्तों के मुताबिक सीए बास्क के पास बोर्ड में नॉमिनेशन के राइट्स के लिए जरूरी मिनिमम होल्डिंग नहीं रह गई है। समझौते की शर्तों के मुताबिक अब सीए बास्क बैंक के बोर्ड में डायरेक्टर नहीं रख सकता है। इसका आज शेयरों की चाल पर असर दिख सकता है।