YES Bank share price: यस बैंक के शेयरों में दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद आज 28 अक्टूबर को भारी तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में शेयर 10 फीसदी से अधिक उछलकर 21.3 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। बैंक का दूसरी तिमाही में प्रदर्शन अधिकतर एनालिस्ट्स की उम्मीद से अच्छा रहा है। यस बैंक के शुद्ध मुनाफे में 145 प्रतिशत या करीब ढाई गुना की भारी उछाल आई और यह 553 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यस बैंक का शुद्ध मुनाफा 225 करोड़ रुपये रहा था।