निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों की शानदार तेजी प्रॉफिट बुकिंग के चलते आज थम गई। आज 14 दिसंबर को इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 8 फीसदी टूट गए थे। इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 35 फीसदी मजबूत हुआ था। अभी यह बीएसई पर 5.64 फीसदी की गिरावट के साथ 22.60 रुपये के भाव (Yes Bank Share Price) पर ट्रेड कर रहा है। इंट्रा-डे में यह 22 रुपये के भाव पर फिसल गया था। शेयरों में बिकवाली का यह रुझान यस बैंक के नया निवेश हासिल करने के ऐलान के अगले दिन दिखा है। यस बैंक ने मंगलवार 13 दिसंबर को वैश्विक निजी इक्विटी फर्मों कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) को शेयर और वांरट जारी करने का ऐलान किया था।