Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को कारोबार के दौरान 3 फीसदी तक की तेजी आई। यह तेजी बैंक की ओर से दिसंबर तिमाही का एक कारोबारी अपडेट जारी करने के बाद आई है। यस बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका डिपॉजिट 14.6 फीसदी बढ़कर 2.77 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2.41 लाख करोड़ रुपये रहा था। हालांकि तिमाही आधार पर डिपॉजिट ग्रोथ सपाट रही।