Yes Bank shares: यस बैंक के शेयरों में आज 12 मई को कारोबार शुरू होते ही तूफानी तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव 9 फीसदी उछलकर 21.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि जापान की सबसे बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों में से एक, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) इसकी 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। SMBC यह हिस्सेदारी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अगुआई वाले बैंकों के एक समूह से खरीद रही है, जिन्होंने साल 2020 में संकट के समय यस बैंक को डूबने से बचाया था।