यस बैंक (Yes Bank) में सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) और अन्य निवेशकों की ओर से हिस्सेदारी खरीद सितंबर 2025 तक पूरा हो सकती है। ऐसी उम्मीद बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO प्रशांत कुमार ने जताई है। कुमार ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान कहा, "SMBC ने पहले ही RBI और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, दोनों को आवेदन कर दिया है। हमें उम्मीद है कि यह सौदा सितंबर महीने में पूरा हो जाएगा।"