Get App

Yes Bank में हिस्सा खरीदने के लिए SMBC की डील कब तक होगी पूरी, CEO प्रशांत कुमार ने दिया अपडेट

Yes Bank Stake Sale: इस साल मई में भारतीय स्टेट बैंक और 7 अन्य लेंडर्स ने यस बैंक में अपनी संयुक्त हिस्सेदारी का 20 प्रतिशत SMBC को बेचने की घोषणा की थी। लेन-देन पूरा होने के बाद SMBC, यस बैंक में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बन जाएगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 8:39 PM
Yes Bank में हिस्सा खरीदने के लिए SMBC की डील कब तक होगी पूरी, CEO प्रशांत कुमार ने दिया अपडेट
SMBC ने मई में यस बैंक में हिस्सेदारी खरीद की घोषणा की थी।

यस बैंक (Yes Bank) में सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) और अन्य निवेशकों की ओर से हिस्सेदारी खरीद सितंबर 2025 तक पूरा हो सकती है। ऐसी उम्मीद बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO प्रशांत कुमार ने जताई है। कुमार ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान कहा, "SMBC ने पहले ही RBI और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, दोनों को आवेदन कर दिया है। हमें उम्मीद है कि यह सौदा सितंबर महीने में पूरा हो जाएगा।"

SMBC ने मई में यस बैंक में हिस्सेदारी खरीद की घोषणा की थी। जापान की कंपनी SMBC, 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। SMBC का नाम भारत में दिग्गज विदेशी बैंकों में शुमार है। यह सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप, इंक (SMFG) के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है। SMFG जापान का दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग ग्रुप है।

इस साल मई में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और 7 अन्य लेंडर्स ने यस बैंक में अपनी संयुक्त हिस्सेदारी का 20 प्रतिशत SMBC को बेचने की घोषणा की थी। यह सौदा 13,483 करोड़ रुपये का रहने वाला है। इस वैल्यू पर यह भारत के बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ा क्रॉस बॉर्डर इनवेस्टमेंट है। लेन-देन पूरा होने के बाद SMBC, यस बैंक में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बन जाएगी।

Yes Bank के जून तिमाही के नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें