प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) में जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) 24.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है। इस खरीद के लिए SMBC को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी एक साल के लिए वैलिड है। RBI ने क्लियर किया है कि इस हिस्सेदारी खरीद के बाद SMBC, यस बैंक की प्रमोटर नहीं होगी। SMBC ने मई में यस बैंक में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद की घोषणा की थी। अब इसे 24.99 प्रतिशत हिस्से को खरीदने की मंजूरी मिली है। SMBC जापान के दूसरे सबसे बड़े बैंकिंग ग्रुप सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप, इंक (SMFG) के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है।