Get App

नए साल के पहले दिन Yes Bank को लगे पर, 7% तक चढ़ा शेयर

7 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज करने के बाद Yes Bank शेयर का भाव बीएसई पर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 23.05 रुपये से बस कुछ ही दूरी पर है। एनएसई पर भी शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर इतना ही है। Yes Bank ने दिसंबर 2022 में अपने 48,000 करोड़ रुपये के NPA को JC Flowers ARC को बेच दिया था। अब बैंक को इस मामले में एक सिंगल ट्रस्ट से सिक्योरिटी रेसिप्ट्स पोर्टफोलियो में 150 करोड़ रुपये मिले हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 01, 2024 पर 4:42 PM
नए साल के पहले दिन Yes Bank को लगे पर, 7% तक चढ़ा शेयर
Yes Bank के शेयर में पिछले एक महीने में करीब 11% की तेजी आई है।

नए साल 2024 के पहले दिन 1 जनवरी को यस बैंक के शेयर (Yes Bank Stock Price) में 7 प्रतिशत तक की तेजी आई। सुबह यस बैंक का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 21.51 रुपये पर खुला। कुछ ही पलों में इसने पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत तक की तेजी देखी और 22.99 रुपये के हाई पर पहुंच गया। यस बैंक ने 31 दिसंबर को शेयर बाजारों को सूचना दी थी कि उसे सिक्योरिटी रेसिप्ट्स पोर्टफोलियो में 150 करोड़ रुपये मिले हैं। यह अमाउंट, बैंक की ओर से दिसंबर 2022 में 48,000 करोड़ रुपये के NPA को लोन रिस्ट्रक्चरिंग कंपनी JC Flowers ARC को बेचने के मामले में एक सिंगल ट्रस्ट से मिला है।

बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि चूंकि यह राशि (ट्रस्ट की अंडरलाइंग कैरिंग वैल्यू से अधिक), संशोधित लिस्टिंग रेगुलेशंस के तहत निर्धारित मैटेरि​एलिटी थ्रेसहोल्ड से अधिक है, इसलिए इस बारे में नियमों के तहत खुलासा किया जा रहा है।

1 साल के हाई से बस कुछ ही दूर

7 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज करने के बाद यस बैंक शेयर का भाव बीएसई पर 52 सप्ताह (1 साल) के उच्च स्तर 23.05 रुपये से बस कुछ ही दूरी पर है। एनएसई पर भी शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर इतना ही है और इस इंडेक्स पर यस बैंक 21.50 रुपये पर खुलकर 23 रुपये के हाई तक गया है। कारोबार खत्म होने पर शेयर बीएसई पर 5.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 22.64 और एनएसई पर 4.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22.45 रुपये पर बंद हुआ है। यस बैंक का मार्केट कैप वर्तमान में 65000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें