नए साल 2024 के पहले दिन 1 जनवरी को यस बैंक के शेयर (Yes Bank Stock Price) में 7 प्रतिशत तक की तेजी आई। सुबह यस बैंक का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 21.51 रुपये पर खुला। कुछ ही पलों में इसने पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत तक की तेजी देखी और 22.99 रुपये के हाई पर पहुंच गया। यस बैंक ने 31 दिसंबर को शेयर बाजारों को सूचना दी थी कि उसे सिक्योरिटी रेसिप्ट्स पोर्टफोलियो में 150 करोड़ रुपये मिले हैं। यह अमाउंट, बैंक की ओर से दिसंबर 2022 में 48,000 करोड़ रुपये के NPA को लोन रिस्ट्रक्चरिंग कंपनी JC Flowers ARC को बेचने के मामले में एक सिंगल ट्रस्ट से मिला है।
