Get App

ZEE को बड़ी राहत, IDBI Bank की याचिका NCLT ने की खारिज, शेयरों में चढ़ा जोश

ZEE Share Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Limited- ZEEL) को आज बड़ी राहत मिली है। इसके खिलाफ आईडीबाई बैंक (IDBI Bank) ने दिवालिया याचिका दायर किया था जिसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने खारिज कर दिया है। इसका असर जी के शेयरों पर भी दिख रहा है। जी के शेयर आज इंट्रा-डे में दो फीसदी से भी अधिक उछल गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 19, 2023 पर 4:03 PM
ZEE को बड़ी राहत, IDBI Bank की याचिका  NCLT ने की खारिज, शेयरों में चढ़ा जोश
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Limited- ZEEL) को आज बड़ी राहत मिली है। इसके खिलाफ आईडीबाई बैंक (IDBI Bank) ने दिवालिया याचिका दायर किया था जिसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने खारिज कर दिया है।

ZEE Share Price: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Limited- ZEEL) को आज बड़ी राहत मिली है। इसके खिलाफ आईडीबाई बैंक (IDBI Bank) ने दिवालिया याचिका दायर किया था जिसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने खारिज कर दिया है। इसका असर जी के शेयरों पर भी दिख रहा है। इसके शेयर दो फीसदी से भी अधिक उछाल के साथ बीएसई पर 189.50 रुपये तक पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई लेकिन दिन के आखिरी में यह 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 185.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

IDBI Bank ने क्यों दाखिल किया था याचिका

आईडीबाआई बैंक ने 149 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट मामले में जी के खिलाफ इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन याचिका दाखिल किया था। कंपनी ने दिसंबर 2022 में एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी कि बैंक ने उसके खिलाफ एनसीएलटी की मुंबई बेंच में याचिका दायर किया है।  मामला ये है कि सिटी नेटवर्क्स ने बैंक से लोन लिया था और जी एंटरटेनमेंट ने इसी लोन को लेकर बैंक के साथ डेट सर्विस एग्रीमेंट किया था। इसके तहत सिटी के कर्ज न चुकाने की स्थिति में इसकी जिम्मेदारी जी पर आने का प्रावधान था।

ZEE-Sony के विलय को नए चैलेंज का सामना करना पड़ सकता है, जानिए क्या है यह

ZEE-Sony विलय के लिए ने ZEE ने की थी सेटलमेंट की कोशिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें