Zen Technologies Share Price: जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 1 अक्टूबर को तेजी देखी गई। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 46 करोड़ रुपये का एक एनुअल मेंटीनेंस कॉन्ट्रैक्ट (AMC) मिला है। इसमें 18 प्रतिशत GST की राशि भी शामिल है। यह यह कॉन्ट्रैक्ट रक्षा सिमुलेटरों के रखरखाव के लिए है, जिसे जेन टेक्नोलॉजीज ने विकसित किया है। कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 5 साल है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह कॉन्ट्रैक्ट रक्षा मंत्रालय के साथ चल रही साझेदारी को और मजबूत करता है। साथ ही कंपनी के आधुनिक डिफेंस सॉल्यूशंस तकनीकों में रक्षा मंत्रालय के भरोसे को भी दिखाता है।