Zerodha ने अब एक नया ऐलान किया है, जिससे माना जा रहा है कि बाजार में भागीदारी रखने वाले कई एक्टिव प्लेयर्स अब बाहर हो जाएंगे। दरअसल, Zerodha ने अपने ग्राहकों से RBI के नए मानदंडों का पालन करने को कहा है और इसके लिए Zerodha की ओर से कहा गया है कि ग्राहक 5 अप्रैल से पहले FX डेरिवेटिव पॉजिशन को बंद कर दें।