Get App

Zerodha का इस्तेमाल करने वालों के लिए अहम अपडेट, 5 अप्रैल से पहले बंद करनी होगी ये पॉजिशन

RBI के जरिए लाए गए नियम के बाद ऐसा फैसला लिया गया है यह नियम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की व्यापक विदेशी मुद्रा प्रबंधन नीति के अनुरूप है, जिसने जून से वैश्विक इंडेक्स में देश के बॉन्ड बाजारों को शामिल करने के लिए रुपये में उतार-चढ़ाव पर अंकुश लगाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 04, 2024 पर 12:32 AM
Zerodha का इस्तेमाल करने वालों के लिए अहम अपडेट, 5 अप्रैल से पहले बंद करनी होगी ये पॉजिशन

Zerodha ने अब एक नया ऐलान किया है, जिससे माना जा रहा है कि बाजार में भागीदारी रखने वाले कई एक्टिव प्लेयर्स अब बाहर हो जाएंगे। दरअसल, Zerodha ने अपने ग्राहकों से RBI के नए मानदंडों का पालन करने को कहा है और इसके लिए Zerodha की ओर से कहा गया है कि ग्राहक 5 अप्रैल से पहले FX डेरिवेटिव पॉजिशन को बंद कर दें।

आंकड़े में आएगी कमी

उम्मीद की जा रही है कि इससे बाजार के ज्यादातर एक्टिव प्लेयर बाहर हो जाएंगे, जिससे हर रोज 5 अरब डॉलर तक पहुंचने वाला आंकड़ा भी कम हो जाएगी। एक्सचेंजों के जरिए केंद्रीय बैंक के फैसले की पुष्टि के बाद कि प्रतिभागियों के पास वास्तविक विदेशी मुद्रा एक्सपोजर होना चाहिए, Zerodha पहले ब्रोकरेज में से एक है जो ग्राहकों से कॉन्ट्रैक्ट बंद करने के लिए कह रहा है।

किया ये ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें