Get App

Zerodha के नितिन कामत ने कहा-इस गिरावट ने रिटेल इनवेस्टर्स को कई बातें सिखाई हैं

Nithin Kamath: नितिन कामत ने कहा कि पिछले कुछ सालों में बुल रन की वजह से मार्केट का तेजी से विस्तार हुआ है। जो चीजें आम तौर पर 10-15 साल में होती हैं वे सिर्फ 4-5 सालों में हो गईं। हालांकि, अब मार्केट में रिटेल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी कम हो रही है। अक्टूबर से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) में एक्टिविटी घटी है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 27, 2025 पर 2:21 PM
Zerodha के नितिन कामत ने कहा-इस गिरावट ने रिटेल इनवेस्टर्स को कई बातें सिखाई हैं
नितिन कामत ने कहा कि फ्यूचर्स सेगमेंट में आधे क्लाइंट्स पैसे डूबा रहे हैं, जबकि आधे प्रॉफिट बना रहे हैं। लेकिन, ऑप्शंस की बात की जाए तो रिटेल इनवेस्टर्स के पार्टिसिपेशन और मार्केट एक्टिविटी दोनों में कमी आई है।

जीरोधा के को-फाउडर नितिन कामत ने कहा है कि बीते 4-5 सालों में मार्केट में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। करीब एक दशक की तेजी कुछ ही सालों में सिमट गई। इसमें कोविड का बड़ा हाथ है। रिटेल इनवेस्टर्स की मार्केट में एंट्री हुई। इससे मार्केट में रिटेल इनवेस्टर्स की हिस्सेदारी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। सीएनबीसी आवाज से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट के बारे में कई अहम बातें बताईं।

10-15 साल की तेजी सिर्फ 4-5 सालों में आई

Nithin Kamath ने कहा कि पिछले कुछ सालों में बुल रन (Bull Run) की वजह से मार्केट का तेजी से विस्तार हुआ है। जो चीजें आम तौर पर 10-15 साल में होती हैं वे सिर्फ 4-5 सालों में हो गईं। हालांकि, अब मार्केट में रिटेल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी कम हो रही है। हालिया ट्रेंड से इसका पता चलता है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) में एक्टिविटी घटी है। इससे ट्रेडिंग वॉल्यूम और इनवेस्टर्स को हो रहे लॉस में भी कमी आई है।

ऑप्शंस को झट से कमाई का जरिया मानते हैं कई लोग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें