जीरोधा के को-फाउडर नितिन कामत ने कहा है कि बीते 4-5 सालों में मार्केट में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। करीब एक दशक की तेजी कुछ ही सालों में सिमट गई। इसमें कोविड का बड़ा हाथ है। रिटेल इनवेस्टर्स की मार्केट में एंट्री हुई। इससे मार्केट में रिटेल इनवेस्टर्स की हिस्सेदारी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। सीएनबीसी आवाज से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट के बारे में कई अहम बातें बताईं।