फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो लिमिटेड (Zomato Ltd.) के शेयरों में बड़ी डील होने वाली है। एंटफिन सिंगापुर (Antfin Singapore) इस कंपनी के अपने शेयरों को बेचने की तैयारी में है। सीएनबीसी-टीवी18 को मिली जानकारी के मुताबिक, एंटफिन सिंगापुर का इरादा ब्लॉक डील के जरिये 13.6 करोड़ शेयरों यानी कुल 1.54 हिस्सेदारी बेचने का है।
