Get App

Zomato Block Deal: 3,420 करोड़ रुपये में जोमैटो के 3.16 करोड़ शेयर बेचेगी एंटफिन सिंगापुर

फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो लिमिटेड के शेयरों में बड़ी डील होने वाली है। एंटफिन सिंगापुर इस कंपनी के अपने शेयरों को बेचने की तैयारी में है। सीएनबीसी-टीवी18 को मिली जानकारी के मुताबिक, एंटफिन सिंगापुर का इरादा ब्लॉक डील के जरिये 13.6 करोड़ शेयरों यानी कुल 1.54 हिस्सेदारी बेचने का है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2024 पर 8:10 PM
Zomato Block Deal: 3,420 करोड़ रुपये में जोमैटो के 3.16 करोड़ शेयर बेचेगी एंटफिन सिंगापुर
ब्रोकरेज फर्म UBS ने जोमैटो के लिए 'बाय' रेटिंग कायम रखी है।

फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो लिमिटेड (Zomato Ltd.) के शेयरों में बड़ी डील होने वाली है। एंटफिन सिंगापुर (Antfin Singapore) इस कंपनी के अपने शेयरों को बेचने की तैयारी में है। सीएनबीसी-टीवी18 को मिली जानकारी के मुताबिक, एंटफिन सिंगापुर का इरादा ब्लॉक डील के जरिये 13.6 करोड़ शेयरों यानी कुल 1.54 हिस्सेदारी बेचने का है।

जून तिमाही के आखिर में कंपनी में एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की 4.24 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। जोमैटो में एंटफिन की हिस्सेदारी 10,000 करोड़ रुपये थी। 19 अगस्त के शेयरों की क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से देखा जाए, तो जोमैटो में एंटफिन की हिस्सेदारी की वैल्यू 10,000 करोड़ रुपये है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 251.68 रुपये प्रति शेयर तय की गई है, जो 19 अगस्त को जोमैटो की क्लोजिंग प्राइस से 4 पर्सेंट डिस्काउंट पर है।

फ्लोर प्राइस के लिहाज से ब्लॉक डील की वैल्यू 40.8 करोड़ डॉलर यानी 3,420 करोड़ रुपये हो सकती है। बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास शेयरों की और बिक्री के लिए 90 दिनों का लॉक-इन पीरियड होगा। सूत्रों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील के लिए मॉर्गन स्टैनली और गोल्डमैन सैक्स को प्लेसमेंट एजेंट नियुक्त किया गया है।

ब्रोकरेज फर्म UBS ने जोमैटो के लिए 'बाय' रेटिंग कायम रखी है और इसका प्राइस टारगेट 260 रुपये से बढ़ाकर 320 रुपये कर दिया है। शेयर बाजार में 19 अगस्त को जोमैटो का शेयर 0.45 पर्सेंट की गिरावट के साथ 263.24 रुपये पर बंद हुआ। यह स्टॉक इस साल अब तक 111 पर्सेंट बढ़ चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें