Zomato के जून तिमाही के नतीजों ने चौंकाया है। कंपनी मुनाफे में आ गई है। रेवेन्यू इस दौरान 17.5 फीसदी बढ़ा है। इसमें फूड डिलीवरी और हाइपरप्योर बिजनेसेज का बड़ा योगदान रहा है। दूसरे बिजनेसेज में भी लॉस में कमी आई है। सबसे खास बात यह कि ऑपरेशंस से पॉजिटिव कैश फ्लो की वजह से जोमैटो ने जून तिमाही में फ्री-कैश फ्लो दिखाया है। ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) 11 फीसदी बढ़ने से फूड डिलीवरी बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। मैनेजमेंट ने कहा है कि जून तिमाही में रेस्टॉरेंट्स एडवर्टाइजमेंट के जरिए इनकम में इजाफा हुआ, जिससे रेवेन्यू बढ़ा। कंपनी का एवरेज मंथली ट्रांजेक्शन तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 5.4 फीसदी बढ़कर 1.75 करोड़ हो गया। फूड डिलीवरी का एडजस्टेड EBITDA 181 करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का सबसे ज्यादा है।