Get App

ZOMATO IPO: जानिए ऊंची दुकान फीका पकवान या फिर तगड़ा है इसका जायका ?

नीरज बाजपेयी और आशीष वर्मा ZOMATO IPO को लेकर आसने-सामने हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2021 पर 8:50 AM
ZOMATO IPO: जानिए ऊंची दुकान फीका पकवान या फिर तगड़ा है इसका जायका ?

फूड डिलीवरी कंपनी ZOMATO का IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इश्यू को ANCHOR INVESTOR से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। एक तरफ इस IPO को लेकर भरपुर जोश है तो दूसरी तरफ कुछ हलकों में इसको लेकर कम उत्साह है। यही वजह है कि आज हम ZOMATO IPO की डिटेल कवरेज कर रहे हैं, ताकि निवेश से पहले आपके हाथ में कंपनी की पूरी रिपोर्ट हो।

इस खास चर्चा में सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं नीरज बायपेयी और आशीष वर्मा, जो बताएंगे कि क्यों एक तबके को ZOMATO का जायका का पसंद आ रहा है तो दूसरे को ये फीका पकवान नजर आ रहा है। साथ ही, हर्षदा सावंत होंगी, जो ZOMATO के बेहतरीन आंकड़े साझा करेंगी। इसके अलावा HEM SECURITIES की आस्था जैन और ARIHANT CAPITAL के ASHISH MAHESHWARI भी होंगे।

सबसे पहले डाल लेते हैं इस आईपीओ पर एक नजर

फूड डिलिवरी कंपनी ZOMATO का IPO आज खुला है। इसका इश्यू प्राइज 72 से 76 रुपए के बीच है। कंपनी ने Anchor Investors से करीब 4200 करोड़ रुपए  जुटाए हैं। इसके लिए 35 गुना ज्यादा  BIDS आईं। कंपनी की इस IPO से 9375 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। इसके 9,000  करोड़ रुपए  के फ्रेश शेयर जारी होंगे और 375 करोड़ रुपए  का OFS होगा। IPO प्राइस बैंड पर 60,000  करोड़ रुपए का वैल्युएशन किया गया है। ये FY21 की सेल्स पर 16X का वैल्युएशन होता है।

दिन के निचले स्तरों से बाजार में लौटी खरीदारी, जानिये एक्सपर्ट्स कहां लगा रहे हैं दांव

गौरतलब है कि इंटरनेट पर आधारित नए बिजनेस वाली कंपनियों का पहला IPO है। ZOMATO देश की सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी है। Zomato पर 3.5 लाख रेस्टोरेंट की लिस्टिंग है। साल 2008 में Foodie Bay नाम से कंपनी का गठन हुआ।  साल 2010 में इसका नाम बदलकर ZOMATO किया गया। कंपनी के मासिक 4.15 करोड़ एक्टिव ग्राहक हैं। फूड डिलीवरी से कंपनी की 85-90% आमदनी होती है। कंपनी रेस्टोरेंट से कमीशन और ग्राहक से डिलीवरी चार्ज लेती है। IPO के बाद कंपनी के पास 15000 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश होगा।

ZOMATO IPO: Bull Vs Bear

नीरज बाजपेयी और आशीष वर्मा ZOMATO IPO को लेकर आसने-सामने हैं। नीरज जी को ये ऊंची दुकान फीका पकवान का मामला लग रहा है, जबकि आशीष जी को ZOMATO जायका पसंद आ रहा है। चलिए उन्हीं से समझते हैं कि इसमें दम है या है बेदम।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें