फूड डिलीवरी कंपनी ZOMATO का IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इश्यू को ANCHOR INVESTOR से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। एक तरफ इस IPO को लेकर भरपुर जोश है तो दूसरी तरफ कुछ हलकों में इसको लेकर कम उत्साह है। यही वजह है कि आज हम ZOMATO IPO की डिटेल कवरेज कर रहे हैं, ताकि निवेश से पहले आपके हाथ में कंपनी की पूरी रिपोर्ट हो।