Zomato ESOP Plan: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन प्लान (ESOP) के जरिए 18.2 करोड़ नए शेयर जारी करने की योजना बनाई है। मौजूदा बाजार भाव पर इन शेयरों की कुल वैल्यू करीब 3,500 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अब इस ESOP प्लान पर शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है। एक नई ESOP योजना के मंजूर होने के बाद, आम तौर पर कुछ सालों में कर्मचारियों को ये शेयर मिलते हैं। Zomato ने यह प्रस्ताव ऐसे समय में लगाया है, जब पिछले 6 महीनों में उसके शेयरों की कीमत करीब 62 प्रतिशत बढ़ी है और इस समय ये 198 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के मुख्य बिजनेस में बढ़ते मुनाफे और इसकी क्विक कॉमर्स यूनिट, ब्लिंकिट की तेज ग्रोथ इसके शेयरों के पॉजिटिव साबित हुई हैं।