Get App

Zomato ESOP: जोमैटो अपने कर्मचारियों में बांटेगी ₹3,500 करोड़ के शेयर, शेयरधारकों से मांगी मजूरी

Zomato ESOP Plan: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन प्लान (ESOP) के जरिए 18.2 करोड़ नए शेयर जारी करने की योजना बनाई है। मौजूदा बाजार भाव पर इन शेयरों की कुल वैल्यू करीब 3,500 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अब इस ESOP प्लान पर शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है। एक नई ESOP योजना के मंजूर होने के बाद, आम तौर पर कुछ सालों में कर्मचारियों को ये शेयर मिलते हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 13, 2024 पर 5:55 PM
Zomato ESOP: जोमैटो अपने कर्मचारियों में बांटेगी ₹3,500 करोड़ के शेयर, शेयरधारकों से मांगी मजूरी
Zomato की ESOP लागत मार्च तिमाही में लगभग दोगुनी होकर 161 करोड़ रुपये रही

Zomato ESOP Plan: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन प्लान (ESOP) के जरिए 18.2 करोड़ नए शेयर जारी करने की योजना बनाई है। मौजूदा बाजार भाव पर इन शेयरों की कुल वैल्यू करीब 3,500 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अब इस ESOP प्लान पर शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है। एक नई ESOP योजना के मंजूर होने के बाद, आम तौर पर कुछ सालों में कर्मचारियों को ये शेयर मिलते हैं। Zomato ने यह प्रस्ताव ऐसे समय में लगाया है, जब पिछले 6 महीनों में उसके शेयरों की कीमत करीब 62 प्रतिशत बढ़ी है और इस समय ये 198 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के मुख्य बिजनेस में बढ़ते मुनाफे और इसकी क्विक कॉमर्स यूनिट, ब्लिंकिट की तेज ग्रोथ इसके शेयरों के पॉजिटिव साबित हुई हैं।

पिछले कुछ सालों से जोमैटो और पेटीएम जैसी नए जमाने की कंपनियों के लिए अधिक ESOP लागत एक चुनौती का विषय बना हुआ है। मार्च तिमाही में जोमैटो की ESOP लागत लगभग दोगुनी होकर 161 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 84 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का शेयर फिलहाल अपने फॉरवर्ड अर्निंग के 100 गुना से अधिक के भाव पर कारोबार कर रहा है, जो उबर (Uber), डेलीवरू (Deliveroo) और मीटुआन (Meituan) जैसी इसकी ग्लोबल राइवल कंपनियों के मल्टीपल से काफी अधिक है।

गोल्डमैन सैक्स के एनालिस्ट, मनीष अदुकिया ने एक हालिया नोट में लिखा कि उन्हें जोमैटो के क्विक कॉमर्स बिजनेस, ब्लिंकिट के लाभ का अनुमान बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "पहले निवेशकों के साथ बातचीत में इस बिजनेस मॉडल के मुनाफे में आने को लेकर संदेह जताया गया था।" हालांकि कुछ और तिमाहियों के नतीजे आने के बाद ये चिंताएं कम होनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें