Eternal Share Price: एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में हैं तो दूसरी तरफ ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म एटर्नल के शेयर धड़ाम हो गए। एटर्नल (पूर्व नाम Zomato) के शेयर बिकवाली की आंधी में 5 फीसदी टूट गए। यह बिकवाली इसलिए आई क्योंकि IIFL कैपिटल सर्विसेज के कैलकुलेशन के मुताबिक इससे 84 करोड़ डॉलर (करीब 7130 करोड़ रुपये) की निकासी हो सकती है। इसने शेयरों पर दबाव बनाया और बीएसई पर आज इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी फिसलकर 225.60 रुपये पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद अच्छी रिकवरी नहीं हो पाई और आज यह 4.51 फीसदी की गिरावट के साथ 226.75 रुपये (Eternal Share Price) पर बंद हुआ है।