Get App

Zomato का QIP खुला, 265.91 रुपये के फ्लोर प्राइस पर 8,500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato का क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) खुल गया है। इस QIP के लिए फ्लोर प्राइस 265.91 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कि यह फ्लोर प्राइस कंपनी के मौजूदा शेयर प्राइस से 2.8 पर्सेंट कम है। कंपनी QIP के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। जोमैटो ने बताया कि कंपनी बोर्ड की फंड जुटाने वाली कमेटी ने 25 नवंबर, 2024 को इश्यू खोलने को मंजूरी दे दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 10:43 PM
Zomato का QIP खुला, 265.91 रुपये के फ्लोर प्राइस पर 8,500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 139.81 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही है।

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato का क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) खुल गया है। इस QIP के लिए फ्लोर प्राइस 265.91 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कि यह फ्लोर प्राइस कंपनी के मौजूदा शेयर प्राइस से 2.8 पर्सेंट कम है। कंपनी QIP के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। जोमैटो ने बताया कि कंपनी बोर्ड की फंड जुटाने वाली कमेटी ने 25 नवंबर, 2024 को इश्यू खोलने को मंजूरी दे दी है। कंपनी द्वारा डार्क स्टोर और वेयरहाउस के लिए फंड जुटाया जाएगा, जिससे इसके क्विक कॉमर्स यूनिट ब्लिंकिट के विस्तार में सहायता मिलेगी।

फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो लिमिटेड 23 नवंबर को बताया था कि उसके शेयरधारकों ने क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा था कि फंड जुटाने का मकसद इस समय बैलेंस शीट को मजबूत करना है। ज़ोमैटो बोर्ड ने पिछले महीने क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी थी।

कंपनी के शेयरों की परफॉर्मेंस

कंपनी के शेयरों में 25 नवंबर शानदारी देखने को मिली। कंपनी का शेयर इस दिन 3.29 पर्सेंट की तेजी के साथ 272.90 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 139.81 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही है। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 298.25 रुपये है। जोमैटो को 23 दिसंबर से बीएसई सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें