फूड डिलीवरी कंपनी Zomato का क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) खुल गया है। इस QIP के लिए फ्लोर प्राइस 265.91 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कि यह फ्लोर प्राइस कंपनी के मौजूदा शेयर प्राइस से 2.8 पर्सेंट कम है। कंपनी QIP के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। जोमैटो ने बताया कि कंपनी बोर्ड की फंड जुटाने वाली कमेटी ने 25 नवंबर, 2024 को इश्यू खोलने को मंजूरी दे दी है। कंपनी द्वारा डार्क स्टोर और वेयरहाउस के लिए फंड जुटाया जाएगा, जिससे इसके क्विक कॉमर्स यूनिट ब्लिंकिट के विस्तार में सहायता मिलेगी।
